![Bike Price: सस्ते में ये मोटरसाइकिल खरीदने का आखिरी मौका, कुछ दिन देर की तो चुकानी होगी ज्यादा कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/b65a22e617beb78a581a6c98fde1c58f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bike Price: सस्ते में ये मोटरसाइकिल खरीदने का आखिरी मौका, कुछ दिन देर की तो चुकानी होगी ज्यादा कीमत
ABP News
Hero Motocorp Price: कंपनी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने वाली है, ऐसे में अगर आपको मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदना है तो अभी ही कम दाम में खरीद सकते हैं.
Last Chance To Buy Hero Motocorp Vehicles At Cheap Price: अगर आप दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का कोई स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस योजना को जल्द ही हकीकत में बदलना होगा, क्योंकि अगर देर की तो आपको कंपनी के स्कूटर या मोटरसाइकिल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.
बढ़ने वाली हैं कीमतेंदरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि उसके स्कूटर्स और मोटरसाइकिलें 4 जनवरी 2022 से देशभर में महंगी हो जाएंगी. विभिन्न मॉडलों और बाजारों के आधार पर कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. ऐसे में अब 4 जनवरी के कुछ ही दिन बचे हैं. कंपनी के वाहन महंगे हो गए तो आपको फिर इनके लिए बढ़ी हुई कीमत ही चुकानी होगी.