
Bijnor Assembly seat: बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, बीजेपी और सपा-बसपा के लिए क्या कहते हैं आंकड़ें
ABP News
chandpur Assembly Seat: बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट गुड़ के कारोबार का गढ़ थी. इस विधानसभा की सीमा अमरोहा और मेरठ जिले तक फैली है.
Chandpur Assembly Seat in Bijnor: बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से एक है चांदपुर विधानसभा सीट. इस क्षेत्र को चांदपुर स्याऊ के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर कभी स्याऊ नाम की रियासत थी जिसके राजा गुलाब सिंह थे. यह इलाका कभी गुड़ के कारोबार का गढ़ माना जाता था. इस इलाके में बड़ी तादाद में कोल्हू और क्रेशर हुआ करते थे. आज भी यहां भूरा (बारिक चीनी), और बताशे की काफी दुकानें हैं. 1956 के परिसीमन में इसे विधानसभा सीट बनाया गया और 1957 में यहां पहली बार चुनाव हुआ था. राजनीति के हिसाब से चांदपुर बहुत बड़ी विधानसभा है, अमरोहा और मेरठ जिले की सीमा तक फैली है.
बदहाल सड़कें, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा
More Related News