
Bijapur Naxalite Attack: IED ब्लास्ट में घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से लाया गया रायपुर, निजी अस्पताल में इलाज जारी
ABP News
Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में IED के चपेट में आने से चार जवान घायल हो गए. इनको हेलीकॉप्टर से रायपुर (Raipur) के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.
Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में IED के चपेट में आने से चार जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर (Raipur) रेफर किया गया है. बीजापुर से तीन जवानों हेलीकॉप्टर (Helicopter) से रायपुर रेफर किया गया है. इसके बाद दो अलग-अलग अस्पतालों में जवानों को भर्ती कराया गया है.
IED ब्लास्ट से चार जवान घायलदरअसल, घोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर (Bijapur) के मोदकपाल थाना (Modakpal Thana) क्षेत्र में सीआरपीएफ (CRPF) के 153 बटालियन कैंप, चिन्नाकोड़ेपाल से सीआरपीएफ का बल एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुआ था. इसके बाद जवान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुरकीनार (Murkinar) रोड में कैम्प से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर पहुंचे. तब नक्सलियों (Naxalites) ने आईडी ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट में चार सीआरपीएफ के जवान चपेट में आए हैं. तीन जवान बुरी तरह से घायल हैं.