
Bijapur Encounter: डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, घंटों फायरिंग के बाद नक्सली फरार
ABP News
बीजापुर के बंदरपारा के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में लगातार फायरिंग होती रही. नक्सलियों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान अभी भी जारी है.
Naxal Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई घंटे तक फायरिंग हुई है. मुठभेड़ के दौरान सभी नक्सली वहां से भाग गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा थी. आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि की है.
आईजी सुंदरराज ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज यानी शुक्रवार सुबह सवा 10 बजे ये मुठभेड़ हुई है. बंदरपारा के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच काफी देर तक मुठेभेड़ होती रही. उन्होंने बताया कि इलाके से नक्सलियों का टेंट और अन्य सामान बरामद किया गया है. दावा है कि नक्सलियों की संख्या 12-15 थी. फिलहाल जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.