Bihar Weather Update: दिन में साफ रहेगा मौसम, रात में बढ़ेगी ठंड, अभी और गिरेगा तापमान, जानें बिहार के मौसम का हाल
ABP News
अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. आज पटना में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक जाएगा. आकाश पूरी तरह से साफ रहेगा धूप खिला रहेगा.
Bihar Weather Forecast: गुरुवार को पटना और इसके आसपास का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबिक न्यूनतम तापमान 16 से 17 के बीच में रहा. आज शुक्रवार को पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में आकाश पूरी तरह से साफ रहेगा धूप खिला रहेगा. अन्य जिलों में भी मौसम साफ रहेगा. हालांकि अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. आज पटना में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक जाएगा. अगले दो दिनों की बात करें तो शनिवार और रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. वहीं, बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग में पूर्णिया में 24 घंटे में स्थानीय कारणों से 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. शेष भागों का मौसम शुष्क रहा.
बिहार में लोगों को होने लगा ठंड का अहसास