![Bihar Weather Today: बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी, गया में सबसे अधिक ठंड, जानें कैसा होगा आज का मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/94cb8041801008b36d9c3211f3ffa84c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Weather Today: बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी, गया में सबसे अधिक ठंड, जानें कैसा होगा आज का मौसम
ABP News
सुबह में धुंध और कोहरा बढ़ने के आसार हैं. तीन दिनों तक प्रदेश के तापमान में गिरावट की उम्मीद है.पटना में आज आसमान मुख्यतः साफ, दिन में धूप होगी, सुबह और शाम के तापमान में गिरावट होगी.
Bihar Weather Report: प्रदेश में पछुआ का प्रवाह तेज हो गया है. पछुआ के कारण ही बिहार में लगातार ठंड में बढ़ती जा रही है. यह जानकारी पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) से दी गई है. बीते बुधवार को गया राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. आज गुरुवार को सुबह में धुंध और कोहरा बढ़ने के आसार हैं. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.
बुधवार को वातावरण में धुंध बढ़ने के कारण पूर्णिया में दृश्यता बहुत कम रही. यहां पर दृश्यता मात्र 600 मीटर दर्ज की गई. वर्तमान में धरातल से लेकर 1.5 किलोमीटर तक तेज पछुआ चल रही है. दूसरी ओर देखें तो ठंड के कारण आजकल लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. खासकर सुबह और शाम के तापमान में काफी गिरावट देखा जा रहा है.