![Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, गोपालगंज के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/871ccc3549a225fa4cd5e9af33b47943_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, गोपालगंज के 215 गांवों पर बाढ़ का खतरा
ABP News
गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में रेड अलर्ट जारी है. यहां बीते दो-तीन दिनों से ही बारिश हो रही है. नेपाल में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर है.
पटनाः मौसम विभाग ने बिहार में 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कई इलाकों में अभी पांच दिनों तक बारिश होगी. बताया जाता है कि बिहार में गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में रेड अलर्ट जारी है. यहां बीते दो-तीन दिनों से ही भारी बारिश हो रही है. मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई.More Related News