Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर
ABP News
Weather Updates: 5 दिसंबर तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. मौसम शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर कोहरे और धुंध का असर रहेगा. इस बीच बारिश के भी आसार हैं.
Bihar Big Cities Weather and Pollution Report Today: बिहार में मौसम में बदलाव की वजह से ठंड बढ़ रही है लेकिन अलग-अलग शहरों के तापमान में अंतर है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 5 दिसंबर तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर कोहरे और धुंध का असर रहेगा. इस बीच बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और उतर पूर्वी हवा का प्रवाह समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक देखा जा रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतम हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 5 दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी भाग के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दूसरी तरफ प्रदूषण कई शहरों में खराब स्तर पर बना हुआ है और इसमें पिछले महीने से ही कोई बदलाव नहीं हो रहा है.
जानें, आज बिहार के बड़े शहरों में कैसा है मौसम का मिजाज?