
Bihar Weather: ‘जवाद’ चक्रवात का बिहार में नहीं होगा असर, 5 दिसंबर को बारिश के आसार, कई जिलों में छाया रहा कोहरा
ABP News
Weather Update: प्रदेश में पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी.
Bihar Weather Today: ओडिशा से उठे चक्रवात 'जवाद’ का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. 5 दिसंबर को बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. बारिश होती है तो तापमान में भी गिरावट होगी और ठंड में बढ़ोतरी हो जाएगी. अगर चार से पांच डिग्री तक पारा नीचे आया तो फिर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. प्रदेश में पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी. तीन दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के बाद पांच दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.
अभी दिन में निकल रही अच्छी धूप