Bihar Unlock Guidelines: आज से बिहार में सबकुछ अनलॉक, दिन भर ले सकेंगे Patna Zoo का आनंद, पढ़ें पूरी खबर
ABP News
बिहार में सबकुछ खोलने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरी लहर को देखते हुए अपील भी की है. कहा है कि तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर अभी सावधानी बरतना जरूरी है.
पटनाः कोरोना केस में कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 अगस्त से बिहार में सबकुछ अनलॉक कर दिया है. बिहार में अब सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान और विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोंचिग संस्थान भी 100 फीसद उपस्थिति के साथ सामान्य रूप से खुलेंगे. राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी. वहीं, अबतक दोपहर 12 बजे तक खुल रहे पार्क व उद्यान भी अब सामान्य रूप से अपने समयानुसार खुल सकेंगे. इस लिए अब सामान्य रूप से इसका भी आनंद ले सकते हैं. वहीं, 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेंगे. सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे. जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.More Related News