Bihar Unlock-4: नियमों के साथ खोले जाएंगे शिक्षण संस्थान, अब कई क्षेत्रों में दी गई राहत
ABP News
Bihar Unlock Guidelines: कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद अब सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी.
पटनाः छह जुलाई से बिहार में अनलॉक-3 समाप्त हो रहा है. इसको देखते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद अब सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया है. टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही अब विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी. वहीं, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा.More Related News