![Bihar Unlock: सार्वजनिक वाहन में यात्रा करने से पहले जान लें यह नियम, आज से नई गाइडलाइन जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/bc16ab50df1c9216d21ac300f1a3040b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Unlock: सार्वजनिक वाहन में यात्रा करने से पहले जान लें यह नियम, आज से नई गाइडलाइन जारी
ABP News
सार्वजनिक या निजी वाहन में बिना मास्क के अब सफर करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना.परिवहन सचिव ने कहा- बहुत जरूरी हो तब ही निकलें घरों से बाहर, नियम का पालन करें.
पटनाः 9 जून से बिहार में लॉकडाउन को समाप्त कर अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. मंगलवार को हुई इस घोषणा के बाद कई नियमों में कुछ बदलाव भी किए गए. इसके अनुसार अब अगर सार्वजनिक वाहनों के माध्यम से यात्रा करने जा रहे हैं तो नियमों को जान लें क्योंकि नई गाइडलाइन जारी हो गई है. गृह विभाग के नए आदेश से अब 9 जून से सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में 50 प्रतिशत सीट पर ही यात्री बैठेंगे. इसके साथ ही सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. अगर वाहन मालिक मनमाना भाड़ा वसूलते हैं तो इसपर भी कार्रवाई होगी. यात्रियों से सही भाड़ा लेना सुनिश्चित कराने के लिए परिवहन सचिव ने जिलाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश भी दिया है.More Related News