
Bihar TET Certificate Validity: जानिए- बिहार में टेट की वैलिडिटी अब कितने साल की हो गई है, पहले सिर्फ कितने साल की थी
ABP News
टेट एक टीचर एलिजिबिटी टेस्ट होता है. ये एक भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है जो की सरकारी टीचर्स के लिए होता है. बिहार में टेट की वैलिडिटी अब लाइफटाइम के लिए कर दी गयी है. यह फैसला कब लिया गया है, जानिए
Bihar TET Certificate Validity : शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) एक पात्रता परीक्षा होती है, जो हर साल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए करवाई जाती है, जिसे टीईटी या टेट कहा जाता है. बिहार में टेट की वैलिडिटी अब ताउम्र के लिए कर दी गयी है लेकिन क्या आपको पता है कि यह फैसला कब लिया गया है. आइये आपको बताते हैं .
7 साल से बढाकर लाइफटाइम तक की गयी अवधि
More Related News