
Bihar SHSB ANM Admit Card 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने एएनएम भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ABP News
Bihar ANM Recruitment Exam 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी के मुताबिक एएनएम भर्ती परीक्षा आगामी 25 और 26 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
Bihar ANM Recruitment 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB) ने एएनएम भर्ती परीक्षा (ANM Recruitment Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन किया था, वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन आगामी 25 और 26 अक्टूबर को किया जाएगा. यह भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड1. उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टेट हेल्थ सोसायट, बिहार की वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जाना होगा.