
Bihar Shelter Home Case: बालिका गृह में फिर शर्मसार हुई बेटी, कोर्ट में पीड़िता ने किया खुलासा, बताया- दूध में देते थे नशे की दवा
ABP News
सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, राज्य स्तरीय जांच टीम भी पटना से रवाना हुई है. दो दिनों के अंदर जिला जांच टीम रिपोर्ट जमा करेगी.
गया: बिहार के गया जिले के बोधगया बालिका गृह में रहने वाली किशोरी ने बालिका गृह के कर्मचारियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. नवादा सिविल कोर्ट के एसीजेएम-2 की कोर्ट में किशोरी के शपथ पत्र से इस बात का खुलासा हुआ है. शपथ पत्र में बताया गया है कि पीड़िता 13 जुलाई, 2021 से 10 अगस्त 2021 तक बालिका गृह में रही. इस दौरान वहां के मेंटल कक्ष में रात में उसका यौन शोषण किया जाता रहा. शिकायत करने पर दी धमकीMore Related News