Bihar School-College Closed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद
ABP News
ऑनलाइन क्लास का संचालन होगा. 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोले जाएंगे. गुरुवार की शाम बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह निर्देश जारी किया है.
Bihar Corona Guidelines: बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को बिहार सरकार (Bihar Government) ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब 21 जनवरी तक बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि निर्देश में ऑनलाइन क्लास के संचालन की बात कही गई है. वहीं, 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोले जाएंगे. गुरुवार की शाम बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani) ने यह निर्देश जारी किया है.
वहीं, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही काम करना होगा. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक रहेगी. हालांकि आवश्यक सेवा यथावत जारी रहेगी.