![Bihar: RJD नेता तेज प्रताप यादव का नया शिगूफा, सोशल मीडिया पर खुद को 'सेकंड लालू' के रूप में किया 'पेश'](https://c.ndtvimg.com/2021-07/3aps078_tej-pratap-yadav_625x300_27_July_21.jpg)
Bihar: RJD नेता तेज प्रताप यादव का नया शिगूफा, सोशल मीडिया पर खुद को 'सेकंड लालू' के रूप में किया 'पेश'
NDTV India
बिहार: फेसबुक पर लाइव आए तेजप्रताप ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार को घेरा. बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में भी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए.
Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej pratap yadav) हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप को उनके अलग अंदाज के कारण जाना जाता है. कभी उन्हें बिहार (Bihar) दौरे के दौरान मिठाई की दुकान पर जलेबियां बनाते हुए देखा गया है तो कभी भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरकर बांसुरी बजाते हुए. तेज प्रताप ने अब सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाई है. उन्होंने अपना नया फेसबुक पेज बनवाया है. खास बात यह है कि इस पेज को 'सेकंड लालू तेज प्रताप यादव' नाम दिया गया है. इस पेज के जरिये 'लालू के लाल' ने अपनी सियासी सक्रियता बढ़ा दी है.More Related News