Bihar Politics: NDA में कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया सही, कहा- जरूरी है कमिटी का गठन
ABP News
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ' हम लोग बिल्कुल असहज नहीं हैं. लेकिन इससे जनता में ठीक मैसेज नहीं जाता. गठबंधन में होने के बाद सभी पार्टियों के नेता के अलग-अलग बयान देने पर कई तरह की बातें होने लगती हैं.
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) का जनता दल यूनाइटेड (JDU) में विलय करा कर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीते कुछ महीनों पहले ही घर वापसी की है. जेडीयू में आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, फिर राज्यपाल कोटा से विधान परिषद (Bihar Legislative Council) भेज दिया. पार्टी में आने के बाद से लगातार उनका कद बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) उनसे मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. एक मुलाकात थी जरूरीMore Related News