Bihar Politics: JDU में आते ही सलीम परवेज ने RJD को दिखाई आंख, 'जो घर नहीं संभाल सकता वो बिहार क्या संभालेगा'
ABP News
सलीम परवेज ने आरजेडी का दामन छोड़ फिर से जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है. जेडीयू में आते ही उनके सुर बदल गए. उन्होंने आरजेडी और लालू यादव पर जमकर हमला बोला.
पटनाः बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज (Salim Parvez) ने आरजेडी (RJD) का दामन छोड़ फिर जेडीयू (JDU) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. रविवार को जेडीयू कार्यालय में मिलन समारोह हुआ. इस दौरान ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी सहित कई लोग समारोह में शामिल हुए. जेडीयू में शामिल होते ही सलीम परवेज ने आरजेडी पर हमला बोला और कहा कि जो अपना परिवार नहीं संभाल सकता है वो बिहार क्या संभालेगा. उन्होंने कहा कि अब वह अपने पुराने घर में आए हैं.
सलीम परवेज ने कहा कि मुस्लिम समाज को एक पार्टी ने डरा कर रखा है. उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा गया है. यहां भी उनका इशारा आरजेडी की तरफ था. कहा कि ऐसी पार्टी में मेरे जैसे लोगों के लिए रहना मुनासिब नहीं है. सलीम परवेज ने केंद्र सरकार से मांग की और कहा कि नीतीश कुमार अकलियत के हमदर्द हैं. उन्हें शांति एवं सद्भावना के लिए नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए. वहीं, जेडीयू में शामिल होने के बाद सलीम परवेज ने नीतीश कुमार से भी शिष्टाचार मुलाकात की.