Bihar Politics: FIR के लिए 4 घंटे बैठे IAS सुधीर कुमार, लालू ने कहा- नीतीश कुमार ने बिहार को सर्कस बना दिया
ABP News
शनिवार को गर्दनीबाग स्थित एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे सुधीर कुमार.चार घंटे बैठने के बाद केवल दी गई थी रिसिविंग, तेजस्वी यादव भी उठा चुके सीएम नीतीश पर सवाल.
पटनाः आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को चार घंटे तक एक एफआईआर के लिए थाने में बैठने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को सर्कस बना दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “नीतीश कुमार द्वारा कुचक्र रच अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मठ अपर मुख्य सचिव के साथ ऐसा सलूक करना और स्वयं सहित भ्रष्ट अधिकारियों को बचाना नीतीश कुमार के असल चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करता है.” दरअसल लालू प्रसाद यादव का तंज एक आईएएस अधिकारी को चार घंटे तक थाने में बैठाए जाने को लेकर था. बीते शनिवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित एससी-एसटी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए सुधीर कुमार पहुंचे थे. यहां उनका आवेदन ले लिया गया लेकिन चार घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. आवेदन लेने के बाद थानेदार वहां से निकलकर कहीं चला गया.More Related News