Bihar Politics: CM नीतीश के मंत्री बोले- पुराना हुआ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, अब लगाएंगे ये गुहार
ABP News
नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब रहने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. लेकिन केंद्र ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत अन्य नेताओं द्वारा लगातार केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जाती रही है. बीते दिनों जेडीयू (JDU) संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भी केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. विपक्ष द्वारा भी ये मांग समय-समय पर उठाई जाती रही है. लेकिन अब तक केंद्र ने इस मांग की ओर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं की जाएगी. ये बात खुद सीएम नीतीश के मंत्री विजेंद्र यादव (Vijendra Yadav) ने कही है.
कितनी बार करें एक ही मांग