
Bihar Politics: CM नीतीश के अभियान को तेजस्वी ने बताया नौटंकी, कहा- मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को सुधारें, बाकी सब ठीक है
ABP News
तेजस्वी यादव ने कहा, ' मुख्यमंत्री जनता के बीच जाते हैं, लेकिन उनसे दूरी बनाकर रखते हैं, कर्फ्यू जैसा माहौल रहता है. खाली भ्रष्ट अधिकारी और मंत्री को वे अपने पास रखते हैं.'
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके समाज सुधार अभियान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, " समाज सुधार अभियान पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी. लेकिन मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को सुधारने की अधिक है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार सबसे फिसड्डी राज्य है. इसे कौन सुधारेगा. समाज तो सुधरा हुआ ही है. मुख्यमंत्री को ऐसी कौन सी बात बुरी लग रही है, जिसे वे सुधारना चाहते हैं."
कार्यक्रम केवल नौटंकी और दिखावा
More Related News