Bihar Politics: CM नीतीश कुमार ने चन्नी के बिहार-यूपी वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या कहा
ABP News
सीएम नीतीश ने चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है. लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.
CM Channi's Statement: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा एक रोड शो के दौरान बिहार-यूपी के लोगों को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद जारी है. बिहार-यूपी के नेता लगातर बयान को लेकर चन्नी को घेर रहे हैं. साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस (Congress) से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है. बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.
यह भी पढ़ें -