
Bihar Politics: CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर मचा बवाल, BJP-JDU ने खोला मोर्चा, कहा- अपमान के लिए माफी मांगे कांग्रेस
ABP News
बीजेपी नेता ने कहा, ' चुनाव आयोग को चन्नी के इस बयान को गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए. उन्होंने बिहार-यूपी के लोगों को राज्य में घुसने न देने की जो अपील की, वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है.'
पटना: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा रोड शो के दौरान बिहार और यूपी के लोगों के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर बिहार में बवाल मच गया है. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के करीबी नेता और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने चन्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की निंदा करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. वहीं, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भी चन्नी के बयान की निंदा की है.
मेहनती लोगों को बदनाम किया
More Related News