![Bihar Politics: BJP के मंत्री के बयान से नीतीश कुमार की पार्टी ‘नाराज’, JDU ने कहा- इस्तीफा दें रामसूरत राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/409a009637855b9f64ce24b7f3b9b44a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: BJP के मंत्री के बयान से नीतीश कुमार की पार्टी ‘नाराज’, JDU ने कहा- इस्तीफा दें रामसूरत राय
ABP News
जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने आगे कहा कि रामसूरत राय नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. इस तरह का बयान यूपी चुनाव (UP Election) को देखते हुए दिया जा रहा है.
पटनाः राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) के एक बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी नाराज हो गई है. नाराजगी ऐसी कि रामसूरत राय के बयान को लेकर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर (Khalid Anwar) ने उनसे इस्तीफा देने के लिए कह दिया. गुरुवार को खालिद अनवर ने एबीपी न्यूज से कहा कि सीमांचल में कहीं घुसपैठिए नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने यह साफ कह दिया है कि बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है.
इस दौरान एबीपी न्यूज से फोन पर बातचीत में खालिद अनवर ने रामसूरत राय के बयान को लेकर कई बातें कहीं. एबीपी न्यूज से ही जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने आगे कहा कि रामसूरत राय नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. इस तरह का बयान यूपी चुनाव (UP Election) को देखते हुए दिया जा रहा है. लिहाजा मंत्री को कैबिनेट में नहीं रहना चाहिए और पद छोड़ देना चाहिए.