Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- राजनीति के गब्बर सिंह हैं लालू यादव, सभी को डरा कर किया राज, NDA ने खत्म किया दहशत
ABP News
सुशील मोदी ने कहा ' लालू प्रसाद ने भूरा बाल साफ करो का नारा देकर ऊंची जाति के लोगों को डराया और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण दिया, तब इसका विरोध किया.'
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बुधवार को लालू यादव (Lalu Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " लालू प्रसाद राजनीति के गब्बर सिंह हैं. इनके नाम से अतिपिछड़ा, दलित और व्यवसायी कांपते हैं, क्योंकि उन्हें फिरौती के लिए अपहरण-हत्या, रंगदारी वसूली और नरसंहार की घटनाएं नहीं भूली हैं. बिहार में सियासी गब्बर के डर से शाम होते दुकानों के शटर गिर जाते थे, सिनेमा के नाइट-शो बंद हो गए और रात की शादियों का चलन खत्म हो गया था.
लालू यादव ने डरा कर राज किया
More Related News