
Bihar Politics: सांसद ललन सिंह बनेंगे JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष! कल की बैठक में नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला
ABP News
पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष आरसीपी सिंह को हाल ही में केंद्र में इस्पात मंत्री बनाया गया है. माना जा रहा है कि पार्टी के 'एक व्यक्ति एक पद' की नीति के मद्देनज़र वे अध्यक्ष का पद छोड़ेंगे.
पटना: क्या जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलने वाला है? क्या नीतीश कुमार अपनी पार्टी की कमान आरसीपी के हाथों से लेकर किसी और को सौंपने वाले हैं? दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से सूबे की सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं तैर रहीं हैं. चर्चाएं है कि ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. वहीं, प्रदेश नेतृत्व में भी फेर बदल होने की संभावना जताई जा रही है. खैर इन कयासों में कितनी सच्चाई है, ये कल की बैठक में स्पष्ट हो जाएगा. नए अध्यक्ष का चुनाव करना मुख्य उद्देश्यMore Related News