
Bihar Politics: 'लुकाछिपी' के बाद खुद राबड़ी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप, मीडिया से बनाई दूरी, नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
ABP News
दोनों भाइयों के बीच सुलह कराने की कोशिश में राबड़ी देवी दिल्ली से पटना पहुंची हैं. पटना में अपने आवास पर न जाकर वे सीधे तेज प्रताप के आवास पहुंची.लेकिन तेज प्रताप उनसे मिले बिना ही घर से गायब हो गए.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी (RJD) सुप्रीमी लालू यादव (Lalu Yadav) के घर लुकाछिपी का गेम चल रहा. आज और कल की घटनाओं के बाद ये कहना गलत नहीं होगा. दोनों भाइयों के बीच जारी खींचतान के बीच कल राबड़ी देवी (Rabri Devi) पटना आते ही हसनपुर विधायक तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) से मिलने उनके आवास पर पहुंची. लेकिन तेज प्रताप अपनी मां को गच्चा देकर वहां निकल गए. वहीं, आज भी वे पदयात्रा पर जाने से पहले उनसे मिलने नहीं पहुंचे. हालांकि, देर शाम वे राबड़ी देवी से मिलने पहुंच गए.
मीडिया से नहीं की बात
More Related News