
Bihar Politics: लालू यादव के विवादित बयान पर नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, कहा- लोगों का काम ही है जुबान चलाना
ABP News
Bihar Politics: मुख्यमंत्री ने कहा, ' ऐसे लोग बिना काम किए पब्लिसिटी लेते हैं. ऐसे लोगों की बात पर हम कभी ध्यान नहीं देते हैं. अगर वे प्रचार में जाना चाहते हैं तो जाएं. यह उनलोगों को तय करना है.'
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) की ओर से बिहार कांग्रेस (Congress) के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) पर की गई टिप्पणी पर विवाद जारी है. इसी क्रम में सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम इन सब बातों का नोटिस नहीं लेते हैं. इन लोगों का काम ही यही है. उनलोगों का काम है कुछ-कुछ बोलते रहना, काम करना नहीं है. काम में कभी दिलचस्पी नहीं रही है, सिर्फ जुबान चलाते रहते हैं. ऐसा करने से उनलोगों को काफी पब्लिसिटी मिलती है.
दावा करने में क्या जाता है?
More Related News