Bihar Politics: लालू यादव के बाद अब तेजस्वी को जेल भेजने की तैयारी? जानें दानिश रिजवान ने क्या कहा
ABP News
आकाश यादव को पदमुक्त किए जाने और ‘कौन है तेजप्रताप’ वाले बयान पर तेजप्रताप आक्रोशित हैं. जगदानंद सिंह और तेजप्रताप दोनों पार्टी के संविधान का हवाला देकर अपनी बात रख रहे हैं.
पटनाः आरजेडी में सियासी घमासान के बीच तेजप्रताप यादव को सत्ताधारी दल का साथ मिला है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा तेजप्रताप यादव को छात्र आरजेडी का संरक्षक बताया है. अब ऐसे में जगदानंद सिंह बताएं कि वह झूठे हैं या फिर लालू यादव. दानिश ने कहा कि लालू यादव को जेल भेजवाने वाले शिवानंद-जगदानंद की जोड़ी अब तेजस्वी यादव को जेल भेजवाएगी. दरअसल तेजप्रताप ने गुरुवार को खुद मीडिया के सामने यह कहा था कि लालू यादव को किसने जेल भेजवाया है. तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह नहीं जानते हैं कि तेजप्रताप कौन है तो लालू यादव से पूछें. लालू यादव ने ही छात्र आरजेडी विंग का संरक्षक बनाया है. तेजप्रताप के इन्हीं सारे बयानों के बाद अब दानिश रिजवान ने उनका साथ दिया है और कहा कि अब लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.More Related News