
Bihar Politics: ललन सिंह ने फिर RJD को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लालू और राबड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान
ABP News
ललन सिंह ने कहा कि राज्य की जनता जब आपदा से जूझ रही होती है तो लालू-राबड़ी का परिवार दिल्ली प्रवास पर होता है. पूरा बिहार जब कोरोना की महामारी से जूझ रहा था तो उस समय कहां थे?
पटनाः जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अत्यंत पिछड़ा समाज के धर्मेंद्र कुमार (Dharmendra Kumar) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हो गए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि आरजेडी (RJD) कोई पार्टी नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और सिर्फ परिवार की पार्टी है. आरजेडी का कोई भी सांसद या विधायक जब चाहे पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं मिल सकता है. घंटों खड़ा रहने के बावजूद उन्हें मिलने की इजाजत नहीं मिलती है.
‘जेडीयू में काम करने की पूरी आजादी’