
Bihar Politics: ललन सिंह के 'खास' ने VIRAL वीडियो मामले में दी सफाई, कहा- सारे आरोप झूठे, मानहानि का करूंगा मुकदमा
ABP News
रामशंकर सिंह ने कहा, ' मैं उन आरोपों से आहत हूं, जो इन्होंने मुझ पर लगाया है. ये चाहते हैं कि किसी भी तरह हमें चुनाव में हानि हो. लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह जाएगा, ये राजनीतिक षडयंत्र है.'
पटना: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जारी विवाद के बीच प्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने एक वीडियो शेयर कर सूबे की सरकार को घेरा है. वीडियो में जेडीयू (JDU) अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan singh) के करीबी रामशंकर शर्मा दिख रहे हैं, जिनके हाथ में शराब की बोलत है. वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने नीतीश सरकार (Nitish Government) और शराबबंदी कानून पर कई सवाल उठाए हैं. हालांकि, अब रामशंकर शर्मा ने इस मामले में सफाई दी है. साथ ही गलत आरोप लगाने के मामले में मानहानि का केस करने की बात कही है.
अनंत सिंह पर साधा निशाना
More Related News