Bihar Politics: यूपी चुनाव की तैयारी कर रहा JDU, उपेंद्र कुशवाहा ने बताई नई दिल्ली में हुई बैठक की अहम बातें
ABP News
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी अलग पार्टी है, जेडीयू अलग. कई मुद्दों पर उनकी राय हमसे अलग है. उनसे खटपट क्यों होगा? इस तरह के मुद्दे पर हम अलग-अलग हैं इसमें दो राय नहीं है.
पटनाः जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने अब तक दो चरणों में बिहार की यात्रा को पूरा किया है. अब वह तीसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं. नई दिल्ली में पार्टी की बैठक के बाद वे रविवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में यूपी चुनाव पर भी चर्चा हुई और निश्चित रूप से हमारी पार्टी यूपी चुनाव में भी हिस्सा लेगी. जहां-जहां भी चुनाव हो रहा है वहां हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वह रविवार को नवगछिया जा रहे हैं, वहीं रात्रि विश्राम के बाद कल से भागलपुर, बांका, शेखपुरा, नवादा जमुई करते हुए सात अगस्त को पटना वापस होंगे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण पर चल रहे घमासान पर भी अपनी बात रखी.More Related News