Bihar Politics: मुकेश सहनी के साथ UP प्रकरण के मामले में भड़का निषाद संघ, कही यह बात
ABP News
बेतिया शहर के दुर्गाबाग मोहल्ले में निषाद संघ के जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने संघ की अहम बैठक की. कहा कि हम अपने पूर्वजों को सम्मान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है.
बेतियाः मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के साथ यूपी में हुई घटी घटना के बाद निषाद समाज में भारी आक्रोश है. मंत्री के पक्ष में गोलबंदी शुरू करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे दी गई है. बुधवार को बेतिया शहर के दुर्गाबाग मोहल्ले में निषाद संघ के जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने संघ की अहम बैठक की. इस दौरान निषाद समाज के लोगों ने सरकार पर जमकर हमला बोला और मंत्री के साथ हर पल खड़ा रहने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी यूपी में फूलन देवी की प्रतिमा का अनावरण करने गए थे लेकिन यूपी सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम अपने पूर्वजों को सम्मान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है. सरकार अगर उन्हें उनका हक नहीं देती हैं तो सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जाएगा.More Related News