
Bihar Politics: मुकेश सहनी के फैसले के खिलाफ में उनके ही MLA, राजू सिंह ने कहा- को-ऑर्डिनेशन की कमी
ABP News
सोमवार को पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री व वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक का बहिष्कार कर दिया था. कहा था कि यहां विधायकों और मंत्रियों की बात नहीं सुनी जाती है.
पटनाः बीते सोमवार को एनडीए की बैठक का बॉयकॉट करने के बाद मंत्री मुकेश सहनी ने काफी खरी खोटी सुनाई थी, लेकिन विरोध का बिगुल बजाने के बाद मुकेश सहनी अब खुद असमंजस में फंस गए हैं. मुकेश सहनी के फैसले का उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक राजू कुमार सिंह ने मुकेश सहनी के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक राजू कुमार सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होकर गलत फैसला लिया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने इस फैसले के पहले विधायकों के साथ कोई चर्चा भी नहीं की. राजू सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह फैसला पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी का व्यक्तिगत निर्णय था. कहा कि पार्टी में को-ऑर्डिनेशन की कमी है.More Related News