
Bihar Politics: मांझी ने नीतीश कुमार की सुर में मिलाया सुर, कहा- पेगासस मामले की जांच करा लेनी चाहिए
ABP News
नीतीश कुमार ने कहा था, ' ये पूरा मामला क्या है इस बात की हमें पूरे तौर पर जानकारी नहीं है. जो बात सामने आ रही है, वो ही हमलोग पढ़ और देख रहे हैं. लेकिन मेरे हिसाब से अगर ऐसा हुआ है तो गलत है.'
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग करके राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री के विपक्ष के नेताओं की मांग के समर्थन में उतारने के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. हालांकि, केवल नीतीश ही नहीं अब एनडीए के सहयोगी हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पूरे मामले की जांच की मांग कर दी है. मांझी ने ट्वीट कर कही ये बातमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुर में सुर मिलाते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए. मांझी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " अगर विपक्ष किसी मामले की जांच की मांग कर लगातार संसद का काम प्रभावित कर रहा है तो यह गंभीर मामला है. मुझे लगता है वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पेगासस जासूसी मामले की जांच करा लेनी चाहिए,जिससे देश को पता चल पाए कि कौन किन लोगों की जासूसी करा रहा है."More Related News