
Bihar Politics: बीमारी से नहीं, भूख से हुई सबसे अधिक मौतें, BJP सांसद छेदी पासवान ने किया दावा
ABP News
सासाराम संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद छेदी पासवान शनिवार को कैमूर जिले के मोहनिया के वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया.
कैमूरः हमारे देश में कलरा, चेचक हैजा समेत कई बीमारियां आईं लेकिन सबसे अधिक मौतें भूखे रहने की वजह से हुई हैं. यह बात बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कही. वे शनिवार को कैमूर के मोहनिया हाई स्कूल में पहुंचे थे. इस दौरान कहा कि यह वजह है कि हमारी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को निश्शुल्क गेहूं, चावल, दाल देने का फैसला किया है और दिया भी जा रहा है. देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीः छेदी पासवानMore Related News