Bihar Politics: बीजेपी की मांग- पाठ्यक्रम में शामिल हो 'श्री राम' से जुड़े अध्याय, JDU बोली- इन मुद्दों पर ना हो राजनीति
ABP News
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि संविधान में सभी धर्मों के सम्मान की बात कही गई है. पाठ्यक्रम तय करना बीएसईबी (BSEB) का काम है, जो एक स्वतंत्र संस्था है. ऐसे क्षेत्र में राजनीति करने की जरूरत नहीं है.
पटना: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि स्कूलों में छात्र अब रामायण का पाठ भी पढ़ेंगें. सरकार ने हाल ही में जो पाठ्यक्रम जारी किया है, उसके मुताबिक रामचरितमानस का व्यावहारिक ज्ञान के नाम से एक पूरा पेपर होगा, जिसमें छात्रों को रामचरितमानस से जुड़े आदर्शों का अध्ययन कराया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद बिहार में भी बीजेपी (BJP) के नेताओं ने भी इशारों-इशारों में ये मांग शुरू कर दी है.
पाठ्यक्रम में शामिल करने में कोई बुराई नहीं
More Related News