Bihar Politics: बिहार यात्रा पर निकलने से पहले उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, CM नीतीश को बताया PM मैटेरियल
ABP News
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अलावा और भी लोग प्रधानमंत्री बनने की सलाहियत रखते हैं, उनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी है.
पटनाः जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है. उन्होंने कहा कि अभी पीएम नरेंद्र मोदी भी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अलावा और भी लोग प्रधानमंत्री बनने की सलाहियत रखते हैं, उनमें नीतीश कुमार का नाम भी है. स्वाभाविक रूप से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल कहा जाना चाहिए. दरअसल, बिहार यात्रा पर निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात दोहराई. कहा कि जातीय जनगणना को लेकर देश के स्तर पर एक माहौल बनाने की जरूरत है. 2021 में जनगणना होनी है, हो सकता है कोरोना के कारण थोड़ा विलंब हो पर अगर इस साल नहीं हुआ तो फिर दस साल इंतजार करना होगा. तब तक बहुत नुकसान हो जाएगा.More Related News