Bihar Politics: बिहार में एक्सपोज हुई नीतीश कुमार की पार्टी! RJD ने मुख्यमंत्री और BJP को भी घेरा, पढ़ें पूरी खबर
ABP News
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन कह रहे हैं कि आत्मनिर्भर बनें और देने वाला राज्य बने बिहार. 16 वर्षों में बीजेपी आत्मनिर्भर नहीं बन पाई. उधार के चेहरे पर चुनाव लड़ती है.
पटनाः बिहार में अभी जातीय जनगणना की शोर कम भी नहीं हुई थी कि अब फिर एक बार विशेष दर्जे की मांग पर सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू के मंत्री विजेंद्र यादव (Vijendra Yadav) के बयान पर आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने मंगलवार को कहा कि जिस तरह से जेडीयू (JDU) ने विशेष राज्य के दर्जे पर सरेंडर किया उससे वह एक्सपोज हो गई है. विशेष राज्य के दर्जे पर जेडीयू सिर्फ राजनीति कर रही थी. उन्हें इससे कोई मतलब नहीं था. ये बिहार की 12-13 करोड़ जनता के साथ धोखा है. किस काम का डबल इंजन की सरकार?
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन कह रहे हैं कि आत्मनिर्भर बनें और देने वाला राज्य बने बिहार. 16 वर्षों में बीजेपी खुद आत्मनिर्भर नहीं बन पाई. उधार के चेहरे पर चुनाव लड़ती है. बीजेपी के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होता है. बीजेपी को बताना चाहिए कि बिहार ना देने वाला राज्य बन पाया है और ना लेने वाला राज्य बन पाया है. बाढ़ में क्या मिला? नरेंद्र मोदी के पैकेज का क्या हुआ?