
Bihar Politics: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और जाप सुप्रीमो की आज हो सकती मुलाकात, पप्पू यादव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
ABP News
मदन मोहन झा ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को एक पत्र भेज कर उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए सहयोग की मांग की है. पिछले दिनों पप्पू यादव के कांग्रेस में जाने की भी चर्चा हो रही थी.
पटनाः बिहार में उप चुनाव (Bihar By-Election) को लेकर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) में हुए विवाद के बाद अब कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने पप्पू यादव (Pappu Yadav) से समर्थन मांगा है. ऐसे में चर्चा है कि आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhkat Charan Das) और पप्पू यादव की मुलाकात हो सकती है. वहीं दूसरी ओर पटना में ही एक होटल में आज दोपहर एक बजे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसको लेकर भी सबकी नजरें हैं कि वह अपनी पार्टी से संबंधित बातें करेंगे या फिर कोई बड़ा ऐलान करेंगे.
मदन मोहन झा ने लिखा है पत्र