![Bihar Politics: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह बोले- 'चाटुकारों' से घिर गए हैं नीतीश कुमार, अब पहले जैसी बात नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/22be37baf9c8c58b1852ea196db34e29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह बोले- 'चाटुकारों' से घिर गए हैं नीतीश कुमार, अब पहले जैसी बात नहीं
ABP News
पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने एलान किया कि वे अगस्त महीने में किसानों के साथ उनके मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे. पूरे बिहार में विशाल रैली करेंगे.
जमुई: बिहार सरकार में कृषि मंत्री रहे कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. जमुई परिसदन में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते पूर्व मंत्री ने कहा, " नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द बहुत से ऐसे लोग आ गए हैं, जो सत्ता के भूखे भेड़िए हैं. जब हम सरकार में थे, तो कृषि के लिए रोडमैप बनाया था और पूरे जमुई की सूरत बदल दी थी." बिहार में करेंगे कृषि आंदोलनMore Related News