![Bihar Politics: नीतीश कुमार बोले- बचने नहीं चाहिए शराबबंदी कानून से खिलवाड़ करने वाले, कड़ी कार्रवाई करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/d5d8270551e5495acba6ead8a22999a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: नीतीश कुमार बोले- बचने नहीं चाहिए शराबबंदी कानून से खिलवाड़ करने वाले, कड़ी कार्रवाई करें
ABP News
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी महिलाओं की मांग पर की गई है. महिलाओं को फिर से प्रेरित करें.उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जहां-जहां घटनायें घटी हैं, वहां दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो.
पटना: बिहार में कथित जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद जारी विवाद के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने शराबबंदी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाल की घटनाओं पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शराबबंदी को सरकार ने सख्ती से लागू किया है. जो भी इसे कमजोर करने में लगे हैं, उनकी पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई करें. कोई भी गड़बड़ करने वाला किसी भी स्थिति में बचे नहीं. मद्य निषेध विभाग और पुलिस मुख्यालय रोजाना बैठक कर इसकी समीक्षा करे. हाल के दिनों में जहां-जहां घटनायें घटी हैं, वहां दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो.