
Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार बिहार के एडिटर इन चीफ’, तेजस्वी बोले- थकने के अलावा आंखों से दिखना भी बंद
ABP News
तेजस्वी यादव ने कई न्यूज पोर्टल पर चली खबरों को शेयर किया है. उसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए गए हैं. कुछ खबरों की हेडलाइन को भी तेजस्वी यादव ने लिखा है.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से नीति आयोग पर दिए गए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह और बिहार के एडिटर इन चीफ नीतीश कुमार को थकने के अलावा अब आंखों से दिखना और कानों से सुनना भी बंद हो गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार कल कह रहे थे कि 30 वर्ष पहले बिहार के अस्पतालों में कुत्ते बैठते थे. हाल की ही कुछ खबरें साझा कर रहा हूं, ये उन तक पहुंचा देना, दिखा व सुना देना.” यह लाइन लिखने के बाद तेजस्वी यादव ने कई न्यूज पोर्टल पर चली खबरों को शेयर किया है. उसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए गए हैं. कुछ खबरों की हेडलाइन को भी तेजस्वी यादव ने लिखा है जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है.