
Bihar Politics: दो से तीन महीने में बिहार में गिर जाएगी सरकार, तेजस्वी यादव ने किया दावा
ABP News
राघोपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से वहां के लोग परेशान हैं. घर छोड़कर लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में कोरोना काल में क्षेत्र से नदारद रहे तेजस्वी यादव राघोपुर की जनता से मुलाकात करने के लिए अपने क्षेत्र में पहुंचे. यहां नीतीश कुमार पर वे हमलावर दिखे.
पटनाः दिल्ली से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री और बिहार सरकार पर हमलावर हैं. पटना आने के बाद तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर निकले. इसी बीच उनका एक बयान आया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बिहार में दो से तीन महीने में सरकार गिरने वाली है. अब इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. बताया जाता है कि राघोपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से वहां के लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं. घर छोड़कर लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. ऐसे में कोरोना काल में क्षेत्र से पूरी तरह से नदारद रहे तेजस्वी यादव राघोपुर की जनता से मुलाकात करने पहुंचे हैं. उनका समस्याओं को सुनेंगे और उनका अपने स्तर से समाधान करेंगे.More Related News