![Bihar Politics: दिल्ली में मॉल बनवा रहे तेजस्वी! तेज प्रताप के बयान पर गरमाई सियासत, JDU ने साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/050a2afdc834f1021dbcfc486d6d105a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: दिल्ली में मॉल बनवा रहे तेजस्वी! तेज प्रताप के बयान पर गरमाई सियासत, JDU ने साधा निशाना
ABP News
निखिल मंडल ने कहा, ' कितना शर्मनाक है. खुद को गरीबों का नेता बताने वाले तेजस्वी, उन्हीं गरीबों के पैसे से अरबों का मॉल बना रहे. अब ये बात उनके सगे बड़े भाई ने सबके सामने खोल दी है.'
पटना: आरजेडी में जारी अंतर्कलह खत्म होता नजर नहीं आ रहा. आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज तेज प्रताप यादव आर-पार के मूड में हैं. वो एक के बाद एक ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे मौजूदा स्थिति और तनावपूर्ण होती जा रही है. इसी क्रम में एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिससे तेजस्वी यादव सत्ता पक्ष के नेताओं के टारगेट पर आ गए हैं. संजय यादव पर लगाया आरोपMore Related News