![Bihar Politics: तेजस्वी संग मंच साझा नहीं करने के सवाल पर बोले कन्हैया कुमार- हमने तो बुलाया, लोग आए ही नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/3f6b846766daf12c0f57a1002a86c2a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: तेजस्वी संग मंच साझा नहीं करने के सवाल पर बोले कन्हैया कुमार- हमने तो बुलाया, लोग आए ही नहीं
ABP News
कन्हैया कुमार ने कहा, ' मैं कोई नहीं होता तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचारी मानने वाला. तेजस्वी का आरोप कोर्ट तय करेगा मीडिया नहीं. मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए.'
पटना: कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) शुक्रवार को अपने दोस्त जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) और हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के साथ पटना पहुंचे. पटना में उन्होंने सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. वहीं, कार्य के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीपीआई (CPI) से कांग्रेस (Congress) में आने के संबंध में बताया कि लड़ाई केवल एक से ही है. अब केवल टूल बदल गया है. वाम दल हो या कांग्रेस इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
किसी इंसान से नहीं है लड़ाई
More Related News