![Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो करके दिखाएं ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/35ecdc5e84bb589fb504531040c208db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो करके दिखाएं ये काम
ABP News
तेजस्वी यादव ने कहा, ' नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. लेकिन उनका करप्शन को सौ प्रतिशत संरक्षण है और उसमें पार्टिसिपेशन भी है. इसके पहले भी 70 घोटाले हो चुके हैं.'
पटना: नल जल योजना (Nal-Jal Yojna) में घोटाले की बात सामने आने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीसी कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, " नल जल योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की महत्वाकांक्षी योजना रही है. इस योजना के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने की बात कही गई है. लेकिन योजना में बड़े पैमाने पर घोटाले का काम जारी है. इन घोटालों का पर्दाफाश आरजेडी नेता राम प्रकाश महतो (Ram Prakash Mahto) ने किया था और सूचना मुख्यमंत्री को भी दी गई थी."
नेताओं के अकाउंट में पहुंच रहा धन