Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं, लोग चाहते हैं सरकार गिरे
ABP News
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों को अब एक विकल्प चाहिए. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के लिए एक विकल्प पेश करें. देश को बचाने के लिए सभी को एक साथ आना होगा. अपने अहंकार और मतभेदों को दूर रखना होगा.
पटनाः कांग्रेस के बिना विपक्ष एक जुट नहीं हो सकता है. अब काफी देर हो चुकी है और हमें इस बात की रणनीति बनानी शुरू कर देनी चाहिए कि हम लोगों तक कैसे पहुंचेंगे. मुद्दों की कोई कमी नहीं है. यह बातें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहीं. वे इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी हो रही है और वे चाहते हैं कि यह सरकार गिरे. लोग स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने गलत पार्टी को वोट दिया है. ‘200 सीटें ऐसी जहां बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला’More Related News