
Bihar Politics: तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान- बिहार में चल रहा ‘गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार’, कितनी बहनें विधवा होंगी?
ABP News
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से बिहार को देश में सबसे फिसड्डी बनाए हुए हैं और जबतक ये मुख्यमंत्री रहेंगे, फिसड्डी बनाए रखेंगे. उनके पास किसी भी सवाल का जवाब नहीं है.
पटनाः बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत और हत्याओं को लेकर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में अपराधी बेलगाम हैं. कोई कार्रवाई और सुनवाई नहीं है. कितनी बहनें विधवा होंगी तो नीतीश कुमार की नींद टूटेगी? आरोप लगते हैं ऐसे नहीं लगते हैं. तेजस्वी ने कहा, “बिहार पुलिस नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. हम फिल्म देखते थे गैंग्स ऑफ वासेपुर, बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार चल रहा है. इसमें बिहार पुलिस भी शामिल है.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 साल सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को यह बात समझ नहीं आई है कि लोकतंत्र में नागरिक सेवा, सुरक्षा और विकास कार्यों के लिए सरकार चुनी जाती है. हर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं. नीतीश कुमार को आरजेडी शासनकाल और उनके 15 वर्षों के अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए इससे उनका भ्रम दूर होने के साथ-साथ मन, दिल और दिमाग का कपाट खुल जाएगा. कई बार विधानसभा में सबूत सहित आंकड़े पेश किए गए लेकिन कभी भी गृहमंत्री के नाते उन्होंने सवालों का जवाब नहीं दिया. क्योंकि उनके पास जवाब है ही नहीं.